अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। टैक्स एडवोकेट एसोसिएशन ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को आयोजित कार्यक्रम में शपथ दिलायी गयी।
आज कोर्ट रोड स्थित आयकर भवन के कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान संरक्षक एके चंदनानी, चुनाव अधिकारी अनिल गुप्ता, चंद्रमोहन शर्मा एवं जोनल चेयरमैन राकेश जैन ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, जिसमें अध्यक्ष ज्ञान पाल गुप्ता, उपाध्यक्ष नितिन गोयल एवं मोहम्मद आसिफ, महामंत्री देवेंद्र वाधवा, संयुक्त सचिव रवि प्रकाश एवं अंकित गर्ग एडवोकेट कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल शामिल रहे। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजेश कपूर एडवोकेट को लीगल सेल कमेटी का चेयरमैन एवं दीपक जैन को को-चेयरमैन नियुक्त किया गया। इससे पूर्व विनय अग्रवाल, दीपक जैन एवं रामकुमार वर्मा द्वारा पूरे वर्ष सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ज्ञान पाल गुप्ता एवं महामंत्री देवेंद्र वाधवा ने कहा कि इस कार्यकाल में भी अधिवक्ता हितांे को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएंगे एवं सदस्यों की समस्याओं का तुरंत समाधान कराया जाएगा। संयुक्त सचिव रवि प्रकाश एवं अंकित गर्ग ने कहा कि कि अधिवक्ता हितों का ध्यान रखते हुए बार एवं बैंच के संबंधों में अच्छा सामन्जस्य रखा जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, नितिन गोयल ने भी विचार व्यक्त किए। नवनियुक्त को-चेयरमैन दीपक जैन एडवोकेट ने बताया कि पूरे वर्ष समय-समय पर ज्ञानार्जन के लिए विधिक गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, ताकि नियमों में होने वाले परिवर्तनों से सभी अधिवक्ता बंधु अपडेट रह सकें। कार्यक्रम में आरएस माथुर, एचके अरोड़ा, मौहम्मद अरशद, प्रियांक भारद्वाज, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, निशांत अग्रवाल, प्रदीप जैन, पराग गोयल, अनिल मिश्रा, विजेंदर, ललित गोयल, आशीष गुप्ता, सर्वेश सिंघल, उमंग जैन आदि अधिवक्ता बंधु मौजूद रहे।