नर्सिंग छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं को किया जागरूक

0
300

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर शनिवार को ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें स्तनपान के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा के नेतृत्व में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं ने बालापार गांव की महिलाओं के साथ संवाद किया। उन्हें स्तनपान की विधि और इसमें आने वाली छोटी छोटी समस्याओं के निराकरण से रूबरू कराया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा रोल प्ले और मास हेल्थ एजुकेशन से भी स्तनपान के विषय में अवगत कराया। जागरूकता का यह कार्यक्रम सत्यभामा सिंह के संयोजन में हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here