– 150 नए मरीज मिले,-कल हुई 12 लोगों की मृत्यु ,– मुंबई में सबसे अधिक 642 मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1018 हो गई है। कल 150 नए मरीज की पहचान की गई है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज मुंबई में है, ऐसी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी। कल मुंबई में 116 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी तरह ठाणे में दो, पुणे-18, नगर-3, बुलढाणा-2, नागपुर-3, सातारा-1, संभाजीनगर-3, रत्नागिरी-1 और सांगली में एक नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया। कल 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गई। राज्य में अब कोरोना से मरनेवालों की संख्या 64 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने अनुसार मौजूदा समय में 875 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है जबिक 79 मरीजों को ठीक होने के बाद घर जाने की अनुमति दी गई है तो वहीं लगभग 12 लाख लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। दिल्ली के तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लोगों में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
Maharashtra police issued notice to ZEE , ABP, INDIA TV for screening fake news and dismantling harmony… https://t.co/8JacXyfPCs#ज़ी_न्यूज़_बैन_करो pic.twitter.com/x9Sh6M9DvM
— 🇮🇳 Mr. India 🇮🇳 (@zeee1zeee) April 6, 2020
अब तक मुंबई में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 642 तक पहुंच गई है। इसी तरह पुणे- 130, पुणे ग्रामीण-4, पिंपरी-चिंचवड-17,सांगली-26,ठाणे-21,कल्याण डोबिंवली-25, नवी मुंबई-28, मीरा भायंदर-3, वसई विरार-10, पनवेल-6, ठाणे ग्रामीण, पालघर ग्रामीण, रत्नागिरी, यवतमाल में तीन-तीन, नागपुर-19, नगर-25, धाराशिव-4, लातुर-8, संभाजीनगर-13, बुलढाणा- 7, सातारा-6, कोल्हापुर-2 इसीतरह उल्हासनगर, नाशिक, जलगांव, जालना, हिंगोली, गोंदिया, वाशिम, और अमरावती में एक-एक मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।