एनटीपीसी ऊंचाहार ने किया ऊंचाहार और रोहनिया ब्लॉक के आशा और आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान

0
73

NTPC Unchahar honors Asha and Anganwadi workers of Unchahar and Rohania blocks

 

लखनऊ  (Lucknow) कोरोना वायरस से बचाव के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार  परियोजना लगातार कार्य कर रहा है l महामारी के इस समय एनटीपीसी ऊंचाहार हर वो कदम उठा रहा है जिससे यह बीमारी न फैले  l
इसी कड़ी में एनटीपीसी ऊंचाहार ने ऊंचाहार और रोहनिया ब्लॉक के आशा और आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया l एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख भोला नाथ , महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण असित दत्ता , अपर महाप्रबंधक मानक संसाधन वंदना चतुर्वेदी ने एक विशेष कार्यक्रम में ऊंचाहार और रोहनिया ब्लॉक के आशा और आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया l
इस अवसर पर भोला नाथ ने कहा – COVID -19 के खिलाफ आपका योगदान काबिलेतारीफ है l आप द्वारा लोगों के यात्रा इतिहास को दर्ज करने में, उनके लक्षणों को देखते हुए, उन्हें 14 दिनों के लिए आइसोलेसन  में रहने, संदिग्ध COVID मामलों की रिपोर्टिंग करने और संपर्कों को ट्रेस करने में जिला और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय अद्भुत है l अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने में आप लोग सबसे आगे रहे हैं। आपके हर जरूरत के समय  एनटीपीसी आपके साथ रहेगा l
इस दौरान भोला नाथ ने कहा – इस महामारी के रोकथाम के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार हर वो कदम उठा रहा है जिससे यह बीमारी न फैले l जगह जगह सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है जिससे कड़ी को तोड़ने में मदद मिलेगी l
इस दौरान ऊंचाहार टीम द्वारा ऊंचाहार और रोहनिया ब्लॉक के सभी आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं  को  साबुन,मास्क , सेनिटाइजर आदि का वितरण किया गया l
इसके पूर्व में भी एनटीपीसी टीम द्वारा एनटीपीसी ऊंचाहार  और ऊंचाहार सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर एम के शर्मा के साथ उनकी टीम  आशा और  आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं  के जरिये यह  सुनिश्चित कर रहा है कि ऊंचाहार और रोहनिया ब्लॉक में बच्चे  अपनी पोषण संबंधी जरूरतों को प्राप्त करते रहें और पूर्व में प्रोटीन पाउडर का वितरण करवाया गया था l
इस कार्यक्रम में कोविड के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here