अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली ने पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) द्वारा भोपाल में आयोजित 44वें अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन में “जनसंपर्क इन एक्शन अवार्ड श्रेणी” में पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार में तीसरा स्थान हासिल किया। यह पुरस्कार एनटीपीसी सिंगरौली के जन संपर्क विभाग के समर्पित प्रयासों हेतु प्रदान किया गया है।
पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) नेशनल अवार्ड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। पीआरएसआई नेशनल पुरस्कार प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमे जनसंपर्क विभाग को नये कीर्तिमान स्थापित करने हेतु सम्मानित किया जाता है।
इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौली ने जनसंपर्क विभाग की सराहना करते हुए पीआरएसआई राष्ट्रीय प्रतिष्ठित पुरस्कार पुरस्कार हासिल करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन, विशेष रूप से एनटीपीसी लिमिटेड जैसे पीएसयू में जनसंपर्क विभाग की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है एवं उन्होंने कामना व्यक्त है कि एनटीपीसी सिंगरौली का जनसंपर्क विभाग इसी तरह से भविष्य में भी सफलता के नये मानक स्थापित करे।