Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeअब पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड

अब पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड

शीत लहर और कोहरे से भरा होगा चालीस दिनों का चिल्ला धनु के 15 और मकर के 25 दिनों का ऋतु चक्रवसंत पंचमी भी चिल्ले में पड़ेगी
कड़ाके की ठंड , कोहरा और तीखी शीत लहर लाने वाला 40 दिनों का चिल्ला मंगलवार से प्रारंभ हो गया है । सूर्यनारायण के राशि परिवर्तन पर आधारित चिल्ला ज्योतिष शास्त्र के पुराने ऋतु चक्र के साथ साथ कृषकों के फसल चक्र से भी जुड़ा है । इन 40 दिनों में कंपकंपी लाने वाली ठंड पड़ती है । घने कोहरे के कारण एक ओर जहां आवागमन बाधित होता है वहीं बेहद तीक्ष्ण ठंडी हवाएं जीना मुहाल कर देती हैं । चिल्ला मंगलवार 31 दिसंबर से प्रारंभ हुआ और शनिवार 8 फरवरी को संपन्न  हो जाएगा ।
शरद ऋतु के तीसरे चरण शिशिर ऋतु में चालीस दिनों के चिल्ले का निर्धारण सूर्य के राशि परिवर्तन से होता है । स्मरणीय है कि भगवान सूर्यनारायण एक राशि में एक माह रहते हैं । लेकिन भीषण ठंड लाने वाला चिल्ला बनाने के लिए सूर्य के दो राशियों में प्रवेश की आवश्यकता होती है । हमारे ऋषियों ने ऋतुओं का छह भागों में विभाजन करते हुए पाया कि चालीस दिन ऐसे आते हैं जो वर्ष में सबसे ठंडे होते हैं । ये दिन इस बार मंगलवार से शुरू हो रहे हैं ।
सूर्य के धनु राशि में रहने के अंतिम 15 दिन और मकर राशि में रहने के आरंभिक 25 दिनों को मिलाकर कुल 40 दिनों का चिल्ला बनता है । ये चालीस दिन साल के सबसे ठंडे दिन माने गए हैं । यह ऋतु  निर्धारण देश के किसानों के बहुत काम आता है। वे अपनी फसलों को पाले से बचाने का प्रबंध चिल्ले की अवधि के अनुसार पहले ही कर लेते हैं ।
इन दिनों में सर्वाधिक हिमपात होता है , भीषण शीत लहर चलती है और सूर्य देव कोहरे में खोए रहते हैं । दक्षिणायण का चरमकाल शुरू हो जाने से सूर्य का तापमान घट जाता है । 13 जनवरी को लोहड़ी और 14 जनवरी को मकर संक्रांति की आग जलाकर सूर्य का तापमान बढ़ने की कामना की जाती है । तिल के लड्डू बनते हैं ।
मान्यता है कि उस दिन उत्तरायण प्रारंभ हो जाएगा जो तिल तिल कर सूर्य का तापमान बढ़ाने वाला है ।  उत्तरायण से ही विवाह आदि मांगलिक कार्यों पर एक महीने से लगा विराम समाप्त हो जाएगा । विवाह आदि का आयोजन फिर शुरू होगा , समस्त मांगलिक कार्य भी होंगे । उत्तरायण में यज्ञोपवीत और मुंडन संस्कार प्रारंभ हो जाएंगे ।
इसी चिल्ला काल में मकर संक्रांति से प्रयागराज का कुंभ मेला प्रारंभ हो जाएगा । 2 फरवरी को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा । चालीस दिनों के चिल्ले का प्रचलन सभी राज्यों के भारतीय कृषक समाज में बहुत अधिक है । इन दिनों अनेक राज्यों में कृषक लोकोत्सव प्रारंभ होते हैं । पर्वतीय राज्यों में उत्तरायणी धूमधाम से मनाई जाएगी ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular