अवधनामा संवाददाता
जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पार्टी के समीक्षा बैठक रविवार को जनक कुमारी इंटर कॉलेज में हुआ । समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथ सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर थे ,लेकिन एनडीए के साथ गठबंधन को लेकर लखनऊ में आवश्यक बैठक में व्यस्त होने के कारण शामिल नहीं हो पाए और प्रतिनिधि के रूप में समीक्षा लेने शालिग्राम यादव राष्ट्रीय संगठन मंत्री थे। पूर्व मंत्री राम ललित चौधरी पटेल और बेदीराम विधायक ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बूथ से लेकर जिला इकाई तक राष्ट्रीय नेताओं ने समीक्षा की। समीक्षा में सभी नेताओं ने बूथ से लेकर ब्लॉक, विधानसभा व जिला स्तरीय संगठन को पुनरीक्षित करने और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए संगठन का पाठ पढ़ाया। विधायक बेदी राम ने कहा कि सुभासपा और एनडीए के गठबंधन होने से अब विपक्ष हताश, निराश व उदास हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में सुभासपा व भाजपा गठबंधन द्वारा लोकसभा की 80 सीट जीती जाएगी । फेक गठबंधन व जनाधार विहीन नेताओं के गठबंधन से लोकसभा के सीट विपक्ष नहीं जीत सकती । जब तक कि जनाधार वाली पार्टी का गठबंधन आपस में नहीं होता । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पटेल ने कहा की हर समाज के नेता अपने अपने समाज के साथ अब भाजपा के गठबंधन के साथ हैं, इसलिए विपक्ष के हाथ आने वाले चुनाव में केवल और केवल शून्य ही लगेगा अर्थात एक भी सीट विपक्ष जीत नहीं पाएगी। कार्यकर्ताओं को में जोश भरते हुए कहां कि अब हमें सर्व समाज में भाईचारा बनाकर जनता में शत प्रतिशत गठबंधन करना है जिससे सुभासपा और मजबूती के साथ उभरे और गठबंधन के हर सीट को अपने पाले में करके देश और प्रदेश में सरकार बना सकें । उन्होंने कहा की हमारा गठबंधन देश की रक्षा, सुरक्षा व सुशासन के साथ-साथ जनहित के तमाम मुद्दों को लेकर हुआ है जो भविष्य में फलीभूत होगा । कार्यक्रम का संचालन मंडल महासचिव चंदन राजभर ने किया। संकलन का काम प्रदेश सचिव रमेश राजभर ने किया तथा आभार जिला अध्यक्ष बृजभान राजभर ने सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव महिला मोर्चा शकुंतला राजभर, प्रदेश सचिव रमेश राजभर, मंडल अध्यक्ष सिंहासन राम, प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छोटे लाल बनारसी ,प्रदेश सचिव अरविंद सिंह, हरी लाल राजभर ,इरशाद अंसारी, जिला अध्यक्ष सुनीता बिंद ,जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ अनुज विक्रम सिंह राजा ,राजीव सिंह,मंडल अध्यक्ष उर्मिला राजभर आदि लोग शामिल थे.l