अब जांच के लिए मरीज नहीं करेंगे इंतजारः विधायक

0
129

अवधनामा संवाददाता

अस्पतालों में लगने लगी आटोमैटिक हेल्थ एटीएम मशीनें
जिला अस्पताल सहित बबेरू, जसपुरा, नरैनी व अतर्रा में सेवा शुरू
 हेल्थ एटीएम मशीनें शुरू होने से मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

बांदा। जिला अस्पताल में बुधवार को ऑटोमैटिक हेल्थ एटीएम मशीन लगा दी गई। अब मशीन से मरीजों की जांचें शुरू होंगी। ब्लाक स्तरीय सीएचसी में भी एटीएम मशीनें लगने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। इन मशीनों की खास बात यह है कि इसमें सैंपल देने के कुछ ही देर बाद रिपोर्ट मिल जाती है।
जिला अस्पताल में मशीन का उद्घाटन करते हुए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि अभी तक मरीजों की सरकारी अस्पताल की लैब या फिर प्राइवेट पैथालॉजी में जांच होती रही है। सरकारी अस्पतालों में जांच में कुछ वक्त लगता है और प्राइवेट पैथालॉजी में मरीजों को जांच के लिए जेब भी ढीली करनी होती है। लेकिन अब सरकारी अस्पतालों में मरीजों को हेल्थ एटीएम मशीन के जरिए जांच की सुविधा मिलेगी। इससे मरीजों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि हिन्दुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड द्वारा उक्त एटीएम मशीनें सरकारी अस्पतालों में लगाई जा रही हैं। कुरारा में पहले ही मशीन लग चुकी थी, जिसे आज इंस्टॉल कर दिया गया है। इसी तरह सीएचसी बबेरू, जसपुरा, नरैनी व पीएचसी अतर्रा में भी एटीएम मशीनें लगा दी गई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से छह और हेल्थ एटीएम मशीनों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। शीघ्र ही अन्य ब्लाकों में भी यह सुविधा मिलेगी। जहां मशीनें लगाई गई हैं वहां मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती की गई है। इस मौके पर सीएमएस डॉ. एसएन त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

हेल्थ एटीएम से इन जांचों की मिलेगी सुविधा

बांदा। सीएमओ ने बताया कि हेल्थ एटीएम मशीन में ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स, मेटाबालिक एज, बोडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच करा सकेंगे। इसमें पैथोलॉजी टेस्ट भी हो सकेंगे, जिसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी हो सकेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here