अब परिषदीय विद्यालय होंगे हाईटेक, अध्यापकों को बांटे टैबलेट

0
110

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों को हाईटेक बनाने के उद्देश्य से कदम उठाने के शुरू कर दिए हैं जिसके चलते अध्यापकों को टैबलेट का वितरण किया गया।
कस्बे के खण्ड शिक्षा कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा ने परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए, इसके बाद शिक्षकों को टैबलेट के माध्यम से आनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी।बताते चलें कि इस दौरान क्षेत्र के 131 प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों के 246 शिक्षक शिक्षिकाओं को टैबलेट वितरित किए गए जबकि मौदहा नगरक्षेत्र में संचालित आठ प्राथमिक विद्यालयों में से सिर्फ एक शिक्षक शंकुल प्रभारी मोहम्मद सईद सिददीकी को टैबलेट दिया गया।इस दौरान तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं के अतिरिक्त बीआरसी के नरेंद्र, पुष्पेन्द्र, आशीष, सेवेंद्र सिंह सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here