बाराबंकी। दोपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं और मौतों की घटनाओं में कमी लाने के दिशा मे परिवहन विभाग ने नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान को गति देना शुरु कर दिया है। आज दिन बुधवार को सम्भागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या विश्वजीत प्रताप सिंह एंव सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन श्रीमती अंकिता शुक्ला ने आलापुर स्थित श्रीवास्तव फ्यूल सेंटर, उर्मिला हाइवे सर्विसेज समेत अन्य पेट्रोल पम्पो पर जांच के दौरान ईधन भरवाने आये 15 दो पहिया वाहन के चालान किये। तो वही 55 वर्षीय बुजुर्ग चालक द्वारा हेलमेट लगाकर मिलने पर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। अभियान का नेतृत्व कर रहे आरटीओ अयोध्या श्री सिंह ने ईधन भरवाने आये वाहन चालको को हेलमेट-सीटबेल्ट लगाने के फायदे बताये। तथा बाइक चालको को पीछे बैठने वालों के हेलमेट लगाने के लिये भी जागरुक किया। तो वही पेट्रोल पम्प संचालको को हेलमेट लगाए बगैर पेट्रोल खरीदने के लिए आने वाले लोगों को तेल न देने हेतु निर्देशित किया।
चालान नही, जिंदगी बचाने के लिये जरुर पहने हेलमेट: विश्वजीत
Also read