कोविड-19 (COVID-19 टीकरकाण (Vaccination) के मसले पर गैर भाजपा शासित राज्‍य भी केंद्र के साथ

0
125

नई दिल्‍ली। देश में 16 जनवरी (16 January)  से होने वाले टीकाकरण (Vaccination)  को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं।  कई राज्यों ने रविवार को कहा कि पहले चरण के टीकाकरण (Vaccination)   को लेकर सभी जरूरी तैयारी कर ली गई है। इन तैयारियों में टीकाकरण (Vaccination) स्थलों की पहचान, स्वास्थ्य (Health) देखभाल एवं अन्य फ्रंटलाइन वर्कस (Frontline works) का पंजीकरण (Registration) शामिल है। टीकाकरण (Vaccination) के मसले पर राजस्‍थान (Rajasthan) समेत कई गैर भाजपा शासित राज्‍यों ने भी केंद्र का सहयोग करने की बात कही है।

ममता बोलीं, नि:शुल्‍क देंगे सबको वैक्‍सीन (vaccine)

पश्चिम बंगाल (West Bengal)  की मुख्यमंत्री (CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य के सभी लोगों को नि:शुल्‍क कोरोना वैक्‍सीन Corona vaccine) मुहैया कराने की व्‍यवस्‍था कर रही है। एक खुले पत्र में मुख्यमंत्री(CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि कोविड-19(Covid-19) के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं… पुलिस,(Police) होमगार्ड, (Home Guard ) नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक,(  Civil Defense Volunteer )  सुधार गृह और आपदा प्रबंधन कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका दिया जाएगा।

 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) सत्‍येंद्र जैन (Satyendra jain) ने कहा कि केजरीवाल (Kejrival) सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी (National Capital ) में 16 जनवरी (16 January) से शुरू होने जा रहे कोविड-19 (covid-19) टीकाकरण (Vaccination ) अभियान के लिए 89 स्थान तय कर लिए हैं। 40 सरकारी और 49 निजी अस्पतालों में टीकाकरण (Vaccination )  किया जाएगा। मंगलवार (Tuesday) या बुधवार (Wednesday) तक टीकों (Vaccines) की पहली खेप (Consignment ) आ जाएगी। टीकाकरण (Vaccination )  के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों (Health workers) को टीके (Vaccines) लगाए जाएंगे।

राजस्‍थान (Rajasthan) के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री (Health Minister ) रघु शर्मा (Raghu sharma) ने बताया कि पहले चरण में लगभग 4.5 लाख स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों (Health workers ) को कोविड वैक्‍सीन (Covidvaccine) लगाई जाएगी। पहले चरण (First stage)  के लिए प्रदेश में 282 केंद्र (center) बनाए गए हैं। इसके लिए 18 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers) को प्रशिक्षण (Training )दिया गया है। सरकारी और निजी क्षेत्र के 4,36,146 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी (Health workers)  अब तक को-विन सॉफ्टवेयर (Co-Win Software) पर रजिस्‍ट्रेशन (Registration ) करा चुके हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here