अवधनामा संवाददाता
स्वयंसेवकों के मदद से जलाये जायेंगे दीएः नोडल अधिकारी प्रो0 अजय प्रताप सिंह
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी संस्थान में दीपोत्सव 2022 को भव्य बनाने के लिए दीपोत्सव नोडल अधिकारी व अविवि सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में प्रो0 सिंह ने बताया कि प्रांतीय दीपोत्सव को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। विश्वविद्यालय के सहयोग से छठवा दीपोत्सव मनायेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व के दीपोत्सव में विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों एवं शिक्षकों चार बार गीनिज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर चुका है। इस बार छठवा दीपोत्सव एतिहासिक होगा। इसमें 14 लाख 50 हजार दीए 18 हजार स्वयेसेवकों की मदद से जलाये जायेंगे। बैठक में नोडल अधिकारी प्रो0 सिंह ने शिक्षकों को बताया कि विश्वविद्यालय के समक्ष दीपोत्सव का लक्ष्य बड़ा है। इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर से समितियों का गठन कर दिया गया। सभी समिति शीघ्र ही कार्यों को अंतिम रूप देगी। उन्होंने शिक्षकों एवं छात्रों से कहा कि मुझे उम्मीद है कि पूर्व की भांति अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। बैठक में दीपोत्सव को लेकर शिक्षकों ने कुछ समस्याएं रखी जिसे नोडल अधिकारी शीघ्र समाधान किया। कहा कि राम की पैड़ी पर सभी घाटों पर दीए लगाये जायेंगे। इसकी तैयारी तीन पूर्व से प्रारम्भ कर दी जायेगी। सभी की सुरक्षा के साथ मेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे। यातायात की कोई असुविधा नही होगी। बैठक में उप-नोडल अधिकारी डाॅ0 संग्राम सिंह, निदेशक प्रो0 रमापाति मिश्र, इंजीनियर रमेश मिश्र, डॉ0 तरुण सिंह गंगवार, इंजीनियर शाम्भवी मुद्रा शुक्ल सहित अन्य शिक्षक छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
Also read