अवधानामा संवाददाता
मौदहा हमीरपुर। बीते 14 अप्रैल से गायब युवक का कोई सुराग नहीं लगा है जिसपर युवक की पत्नी ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डीहाडेरा निवासी लक्ष्मी पत्नी छोटे ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पति छोटे पुत्र सूरज 14 अप्रैल को दोपहर बाद करीब तीन बजे घर से निकल गया था लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है महिला ने बताया कि उसने अपने रिश्तेदारों सहित जो गांव के लड़के बाहरी शहरों में काम करते हैं वहां तक फोन द्वारा पता करा लिया है लेकिन उसके पति का कोई सुराग नहीं लग सका है पीड़िता ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच की गुहार लगाई है।