अवधनामा संवाददाता
अतर्रा में फिर से लागू की गई नो इंट्री
अतर्रा/बांदा। कस्बे में जाम की समस्या व दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर उप जिलाधिकारी द्वारा लागू की गई सुबह पांच से रात्रि दस तक नो एंट्री शनिवार की रात उच्च अधिकारियों के आदेश पर हटाए जाने के 24 घंटे के अंदर जन विरोध के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दोबारा नो एंट्री कस्बे में लागू कर दी गई। नगर के लोगों ने राहत की ली सांस ।
लंबे समय से कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश से जाम व दुर्घटनाओं से लोग बुरी तरह जूझ रहे थे जिसको लेकर बीते दस दिन पहले आंदोलनकारियों की मांग पर उप जिलाधिकारी नमन मेहता ने सुबह पांच बजे से रात्रि दस बजे तक कस्बे में भारी वाहनों को रोकते हुए नो एंट्री का आदेश जारी कर दिया बमुश्किल एक सकता है आदेश पूरी तरह से असर में दिखा नगर में लोगों ने जाम व दुर्घटनाओं से राहत पाई लेकिन शनिवार को देर रात नो एंट्री हटाने का आदेश दे दिया जिस पर स्थानीय पुलिस व क्षेत्राधिकारी ने बैरिकेडिंग हटाकर हरी झंडी दे दिया रविवार की सुबह नगर में व्यापारी समाजसेवी राजनीतिक दलों के लोगों में आक्रोश पनपा और 24 घंटे के अंदर सोमवार को सुबह पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में थाना पुलिस ने नगर की सीमाओं को सील कर बैरिकेड कर दिया और नो एंट्री लगा दिया सुबह से ही शहर की सीमा में पुलिस के जवान भारी वाहनों को रोकते दिखे जिससे नगर के लोगों ने राहत की सांस ली कोतवाल अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नो एंट्री बहाल कर दी गई उधर अतर्रा बचाओ नो एंट्री लगावो आंदोलन के संयोजक सूरज बाजपेई व्यापार मंडल के अवधेश गुप्ता उमाशंकर गुप्ता सपा नेता संजय साहू सोमचंद जाट उर्फ मुन्ना भैया विवेक बिंद्र तिवारी कांग्रेस नेता साकेत बिहारी मिश्रा जगदीश गुप्ता अशोक पांडे सहित नगर के गणमान्य लोगों ने जनहित में नो एंट्री बहाल रखने की अपील की है