15 राज्यों में किसी की जान नहीं गई 271 दिन बाद 100 से कम मौतें

0
95

नई दिल्ली:  (New Delhi) देश में सोमवार (Monday) को कोरोना संक्रमण के 8,579 केस आए, 13,443 मरीज ठीक हुए और 94 मरीजों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों का यह आंकड़ा बीते 271 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 6 मई को 96 संक्रमितों ने दम तोड़ा था। राहत है कि बीते 24 घंटे में 12 राज्य और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में इस महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। सबसे ज्यादा 27 मौत महाराष्ट्र और इसके बाद 17 केरल में हुईं। ये ही दो राज्य ऐसे रहे जहां 10 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई।

देश में अब तक कोरोना के 1.07 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें से 1.04 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.54 लाख संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 1.60 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

भारत अब हर दिन कोरोना  (Corona) से होने वाली मौतों के मामले में दुनिया में 18वें नंबर पर पहुंच गया है। अभी सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका,  (America ) जर्मनी, (Germany ) ब्राजील, (Brazil)  मैक्सिको,  (Mexico ) फ्रांस, (France)  रूस, (Russia)  ब्रिटेन  (Britain ) जैसे देशों में हो रहीं हैं। भारत में संक्रमण फिलहाल अन्य बड़े देशों के मुकाबले काफी काबू है। यहां हर दिन 8 से 15 हजार के बीच केस मिल रहे हैं, जबकि अमेरिका, (America ) फ्रांस, (France)  रूस, (Russia)   ब्रिटेन (Britain ) में 20 हजार से 1.25 लाख तक नए मरीजों की पहचान हो रही है।

कोरोना (Corona)  की वजह से आम लोगों के लिए बंद राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) 6 फरवरी से फिर से खोला जाएगा। यह हफ्ते में सिर्फ शनिवार  (Saturday ) और रविवार (Sunday) को खुलेगा। इन दो दिनों में अगर कोई सरकारी छुट्‌टी हुई तो उसे दिन नहीं खुलेगा। विजिटर्स ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।

राजस्थान  (Rajasthan ) सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की रेगुलर क्लासेस शुरू करने की इजाजत दे दी है। इससे पहले कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को 8 फरवरी से खोलने का ऐलान किया गया था। कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे। वहीं, राज्य में सिनेमाहॉल (Cinema hall)  में अभी 50% दर्शकों को ही आने ही इजाजत दी गई है। हालांकि, केंद्र  (center ) ने 1 फरवरी से सिनेमा घरों में फुल कैपेसिटी को मंजूरी दे दी है।

कोरोना  (Corona) से ठीक होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को सेहत से जुड़ी कई समस्याएं आ रही हैं। अगर मानसिक परेशानी,  (Mental trouble )नींद नहीं आना, नींद के पैटर्न में बदलाव, चिड़चिड़ापन  (Irritability )और नशे (Drugs ) का सेवन बढ़ा हो तो आप केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के विशेषज्ञों (Texperts ) से संपर्क कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 080-46110007 जारी किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here