निसान मोटर इंडिया ने 2617 यूनिटों की घरेलू थोक बिक्री दर्ज की
अप्रैल 2023 में,निर्यात थोक बिक्री का आंकड़ा 632 यूनिटों का रहा
घरेलू बिक्री में 24%वर्ष-दर-वर्ष बढ़त दर्ज
गुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने अप्रैल 2023 के दौरान कुल 3249 यूनिटों की थोक बिक्री दर्ज करने की घोषणा की है। कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 2617 रही जबकि शेष 632 यूनिटों का निर्यात किया गया।
निसान मोटर इंडिया ने हाल में विव 2022-23 के दौरान, 23%YTDसेल्स ग्रोथ की घोषणा की थी जबकि मार्च में घरेलू बिक्री वर्ष दर वर्ष 8%रही जो कि अप्रैल 2023 में 24%दर्ज की गई है जो इस बात का सूचक है कि कंपनी ने विव 2023-24 में भी विकास के मोर्चे पर गतिशीलता जारी रखी है।
राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ”निसान की बिग, बोल्ड, ब्युटिफुल मैगनाइट के चलते कंपनी की सकारात्मक बढ़त जारी है, और इसकी 1 लाख से ज्यादा कस्टमर बुकिंग्स हो चुकी हैं। हमारा ज़ोर लगातार घरेलू बाजार पर है जबकि साथ ही साथ, हम 15 से अधिक देशों में निर्यात करते हुए अपने ग्लोबल फुटप्रिंट में भी विस्तार कर रहे हैं। जीडीपी ग्रोथ और सामान्य मानसून के मद्देनज़र, आने वाले समय में ग्राहकों के स्तर पर सकारात्मक रुझान बने रहने की संभावना है, और उद्योग ने विव 2023-24 की अवधि के लिए उच्च एकल अंक में विकास (सिंगल डिजिट ग्रोथ) का पूर्वानुमान जताया है।”
निसान अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए फिजिटल (PHYGITAL) वितरण मॉडल पर काम करती है और उन्हें सभी तरह की जरूरतों के लिए निर्बाध, वन-स्टॉप सॉल्यूशन प्रदान करती है। इसके तहत्, ग्राहकों को एक एकीकृत ऑफलाइन-ऑनलाइन पेमन्ट विकल्प मिलता है जिसे ग्राहक अपने मनपसंद शोरूम से एक्सेस कर सकते हैं।
परिणामस्वरूप, निसान मोटर इंडिया ने अप्रैल 2023 में करनाल (हरियाणा) तथा खम्मम (तेलंगाना) में दो शोरूम तथा वर्कशॉप खोलकर अपने कस्टमर टचप्वाइंट्स नेटवर्क में विस्तार किया है। इन दो नए टचप्वाइंट्स के साथ ही, निसान के देशव्यापी नेटवर्क में कुल टचप्वाइंट्स की संख्या बढ़कर 267 हो गई जो भारत में निसान के लगातार जारी विकास में प्रमुखता से योगदान कर रहे हैं। बिग, बोल्ड और ब्युटिफुल निसान मैगनाइट को दुनियाभर के 15 बाजारों में निर्यात किया जाता है और हाल में सेशेल्स, बांग्लादेश, उगांडा तथा ब्रुनई भी इन बाज़ारों में जुड़ चुके हैं। हाल में वर्षों में, निसान इंडिया ने अपने प्राइमरी एक्सपोर्ट मार्केट को यूरोप की बजाय पश्चिम-पूर्वी एशियाई देशों जैसे सऊदी अबर, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बहरीन, और कुवैत में स्थानांतरित किया है। 1 अप्रैल, 2023 से BS6स्टेज 2 उत्सर्जन मानकों के लागू होने से पहले ही निसान ने फरवरी और मार्च 2023 में मैगनाइट के BS6स्टेज 2 RDE-अनुपालक वर्ज़न को बाज़ार में पेश कर दिया था। निसान मैगनाइट की GNCAP 4.0रेटिंग और अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा फीचर्स इसके सभी वेरिएंट्स में मानक के तौर पर उपलब्ध हैं।