इटावा। जनपद में जल पुरुष के रूप में पहचान स्थापित करने वाले निर्मल सिंह स्वास्थ्य विभाग में जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर एवं सचिव नेचर कंजर्वेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी से जुड़ कर जनपद में स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से उत्कृष्ट काम करने के लिए प्रदान किया जाएगा।इससे पूर्व उन्हें उत्तर प्रदेश बिहार और महाराष्ट्र राष्ट्रीय स्तर से कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है 01 फरवरी 2025 को मुगल ऑडिटोरियम नई दिल्ली में आयोजित होने वाले लिगैसी इंटरनेशनल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा।यह अवार्ड उन्हें अमेरिकन यूनिवर्सिटी यूएसए एवं के सहयोगी संगठन राइट प्लेस फॉर यू फाउंडेशन के सहयोग से प्रदान किया जाएगा। इस अवार्ड के लिए जनपद के वासियों और उनके ईस्ट मित्रों ने खुशी की लहर दौड़ गई है।संजय सक्सेना,विवेक रंजन गुप्ता, जय शिव मिश्रा पुष्पेंद्र मिश्रा,शिवाकांत चौधरी,सोनिया चक,सचिन चक,वेद प्रकाश राज वीर राना,रवि आदि लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
निर्मल सिंह सम्मानित होंगे लिगैसी इंटरनेशनल अवार्ड 2025 से
Also read