अवधनामा संवाददाता
डॉक्टर बन देश सेवा का सपना
सुमेरपुर/हमीरपुर आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में जिले के इकलौते विद्यालय अजय मेमोरियल की दसवीं की छात्रा निकेता पाल ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय एवं घर परिवार का नाम रोशन किया है। छात्रा इंटरमीडिएट के बाद नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करके डॉक्टर बनने के सपना संजोये है। छात्रा के पिता सेना में कार्यरत है। मां ग्रहणी है।अजय मेमोरियल के प्रधानाचार्य अमित कुमार ने बताया कि हमारा विद्यालय आईसीएसई बोर्ड का जिले का इकलौता संस्थान है। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय के 44 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। छात्रा निकेता पाल ने प्रथम, रवि कुमार 89.2 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा तथा शुभ तिवारी ने 88 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। छात्रा निकेता पाल ने बताया कि उसकी इच्छा डॉक्टर बनकर देश सेवा की है। वह इंटरमीडिएट के बाद नीट परीक्षा में शामिल होकर अपना सपना पूरा करना चाहती है। निकेता पाल के पिता रावेंद्र पाल सेना में कार्यरत हैं। मां सरला देवी गृहणी है। छात्रा की सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक प्रेमचंद्र गुप्ता, शिक्षक राकेश कुमार सिंह, प्रांशु शिवहरे, मोहम्मद अबूजर, प्रतिष्ठा गुप्ता, श्यामकरण यादव, विशंभर नाथ, बाबूराम, कौशलेंद्र आदि ने हर्ष जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।