निदा रिज़वी ने एमएसजी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटन

0
246

 

Nida Rizvi inaugurates health camp by MSG Foundation

एमएसजी फाउंडेशन ने लगाया मुफ्त स्वास्थ्य कैंप

लखनऊ (Lucknow)। एमएसजी फाउंडेशन ने आज फिर एक बार लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
एमएसजी फाउंडेशन द्वारा वज़ीरबाग़, नियर भुइयन देवी मंदिर, थाना-सआदतगंज, लखनऊ में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। और साथ ही बच्चों को उनकी ज़रूरत की वस्तुएं भी दी गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता निदा रिज़वी ने शिरकत की और कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मुफ्त स्वास्थ्य कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य है जो ग़रीब परिवार डॉ. की फीस न देने पाने की वजह से इलाज नहीं करा पाते या महंगी फीस और सुविधा न होने की वजह से डॉ. से सलाह नही ले पाते ऐसे परिवारों के लिए एमएसजी फाउंडेशन के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य कैम्प रविवार 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक का आयोजन किया गया।
निदा रिज़वी ने MSG फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे कामों की सराहना की, और कहा अल्लाह से दुआ है कि यह संस्था हमेशा ईमानदारी से लोगों की मदद करती रहे। वहीँ निदा रिज़वी ने लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। और कोरोना जैसी महामारी में किस तरीके से इस बीमारी से बचा जाए उसके लिए लोगों को जागरूक किया।

इस मौके पर मेडिकल कैंप में डा. फौजिया, डा. खालिद, डा. मालिक, और उज़्मी फरदीन मौजूद रहीं।
इस कार्यक्रम में नेशनल हैंडीकैंप हेल्प फाउंडेशन ने एमएसजी फाउंडेशन के कार्यक्रम में अपना योगदान दिया, साथ ही मैजेस्टिक बुक डिपो ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और असहाय लोगों की मदद की।

इस कार्यक्रम में एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में शारीरिक दूरी और कोविड नियमों का पालन करते हुए स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया।

एमएसजी फाउंडेशन की टीम में मुख्य रूप से इमरान अली, असद, अरशद, मोहम्मद आलम, मनाजिर, अतहर, साहिल, रजा, सै. तकी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में आए सभी लोगों का मोहम्मद सादिक आब्दी ने धन्यवाद किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here