निक जोनास हैं प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग से बेहद प्रभावित, निक ने कहा- मिल सकता है ऑस्कर

0
119
Priyanka Chopra & Nick Jonas

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chpra) के पति निक जोनास (Nick Jonas) ‘द वाइट टाइगर’ (The White Tiger) मूवी में उनकी एक्टिंग से काफी प्रभावित हैं। यही नहीं उनका कहना है कि इस मूवी में परफॉर्मेंस (Performance) के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड (Auskar Award) से भी नवाजा जा सकता है। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chpra) ने इसके बारे में बताते हुए कहा है कि निक का कहना है कि तुम ऑस्कर अवॉर्ड (Auskar Award) जीतने वाली पहली जोनास (Jonas) हो सकती हो। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chpra) ने अब अपने नाम के आगे जोनास (Jonas) भी जोड़ लिया है। अब उनका पूरा नाम प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chpra Jonas) है। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chpra) इस फिल्म पिंकी (Pinki) नाम के कैरेक्टर में नजर आई हैं। यह फिल्म लेखक अरविंद अडिगा (Arvind Adiga) के बुकर सम्मान विजेता उपन्यास पर आधारित है। इस उपन्यास का नाम भी (The White Tiger) द वाइट टाइगर ही था।

हाल ही में एक इवेंट में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chpra) ने बताया था कि उन्होंने इस फिल्म में रोल पाने के लिए प्रयास किए थे। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chpra) ने कहा कि मैं हमेशा कुछ अलग तरह के रोल की तलाश में रहती हूं। मैं कभी स्टीरियोटाइप (Stereotype) रोल करना पसंद नहीं करती। भारत में भी मेरा करियर (Carier) ऐसा ही था। मैंने कई सारे अलग-अलग रोल वहां किए थे प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chpra) ने कहा कि (The White Tiger) द वाइट टाइगर मूवी के रिलीज होने से पहले ही निक जोनास ने उनकी काफी तारीफ की थी। प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chpra) ने कहा, ‘निक जोनास (Jonas) ने मुझसे कहा कि इस फिल्म में परफॉर्मेंस (Performance) के लिए तुम ऑस्कर अवॉर्ड (Auskar Award) की विनर हो सकती हो।’

मूवी के रिलीज होने पर निक जोनास (Nick Jonas)  ने ट्वीट (Tweet) किया था, ‘द वाइट टाइगर (The White Tiger) अब नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो गई है। इस मूवी में एक्टर और प्रोड्यूसर Actor & Poduser) के तौर पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chpra) के काम को लेकर मुझे गर्व (Proud) है। सभी लोग इस मूवी (Movie) को देखें। पूरी कास्ट, क्रू (Cast Crue) और टीम को इस शानदार फिल्म के लिए बधाई। (Congratulations)’ इस फिल्म का डायरेक्शन (Direction) रमीन बहरानी (Rameen Bahrani) ने किया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 22 जनवरी को रिलीज (Release) हुई थी।

इस फिल्म में आदर्श गौरव लीड रोल में हैं और राजकुमार राव सपोर्टिंग रोल में हैं। बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में करनी वालीं प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में टीवी सीरीज Quantico के जरिए डेब्यू किया था। फिलहाल वह Citadel की शूटिंग कर रही हैं। इस सीरीज का निर्देशन रूसो ब्रदर्स कर रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here