अम्बेडकरनगर आलापुर थाना क्षेत्र के पीपरपुर नसीरपुर गांव में नवविवाहिता को दहेज के लिए ससुरालीजनों ने जलाकर मार डाला। मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल में महिला की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतका की मां की तहरीर पर आलापुर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी है। पीपरपुर गांव निवासी अरुण कुमार मिश्र की 35 वर्षीय पत्नी पिंकी मिश्रा सोमवार की देर शाम अचानक आग की लपटों से घिर गई। गुहार पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पिंकी गम्भीर रूप से झुलसकर बेहोश हो चुकी थी। परिजन पिंकी को लेकर सीएचसी बसखारी पहुंचे, जहां हालत की गम्भीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान पिंकी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच जानकारी होते ही मायके पक्ष के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। देर शाम मृतका पिंकी की मां प्रमिला ने आलापुर थाने पहुंचकर दहेज के लिए पुत्री की हत्या किए जाने की शिकायत करते हुए केस दर्ज करने की तहरीर दी। मां प्रमिला ने कहा कि विवाह के बाद से ही उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। आए दिन उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। इस बीच सोमवार देर शाम पति, ननद व एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर उसकी पुत्री को जलाकर मार डाला। थानाध्यक्ष आलापुर राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है।
दहेज के लिये नवविवाहिता को जलाकर मार डाला
Also read