नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव का पार्टी कार्यालय पर हुआ भव्य स्वागत

0
171

अवधनामा संवाददाता

लोकसभा और निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को विजय दिलाना हमारी प्राथमिकता: पारसनाथ यादव

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने आज यहां कहा कि आने वाले लोकसभा और निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को विजय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर इन दोनों ही चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम जिले में फहराएंगे। श्री यादव के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आज प्रथम बार पार्टी कार्यालय में बतौर अध्यक्ष जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी वह दल है जिसके ऊपर सभी जाति और धर्म के लोगों को पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि धार्मिक और जातीय भावना से ऊपर उठकर समाजवादी पार्टी ने राजनीति की है श्री यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है यहां पर किसान नौजवान, व्यापारी, मजदूर सभी वर्ग परेशान है। सपा की सरकार में बिना किसी भेदभाव सभी वर्गाे के लिए काम किया गया है। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि सपा सरकार में जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई थी इन्हीं नीतियों और रीतियों के चलते प्रदेश में कई बार समाजवादी पार्टी की सरकार जनता ने बनाई। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा व निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत तय है ऐसे में कार्यकर्ताओं को अभी से एकजुट होकर पार्टी की जीत के लिए कमर कसकर निकलना होगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव को बधाई देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने एक ऐसे जुझारू नेता को जिला अध्यक्ष का पद सौंपा है जिसने अपनी मेहनत से समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। विधायक अभय सिंह ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि एकजुट होकर कार्यकर्ता निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए ताकि इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार को धूल चटाई जा सके। निवर्तमान महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने श्री यादव को जो दायित्व सौंपा है उसमें वे पूरे खरे उतरेंगे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं निवर्तमान जिला महासचिव बख्तियार अहमद ने कहा कि जिले में समाजवादी पार्टी की लहर है ऐसे में निकाय और लोकसभा दोनों ही चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित है। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज जिला अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम आगमन पर पारसनाथ यादव का लखनऊ से लेकर अयोध्या की सर जमीन पर जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने बताया कि श्री यादव ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी पर जाकर माथा टेका और साधु-संतों से भेंट कर उनसे सहयोग भी मांगा। इस दौरान मुख्य रूप से छेदी सिंह, मनोज जायसवाल, बाबूराम गौड़, हामिद जाफर मीसम, चौधरी बलराम यादव, महन्थ अनिल मिश्रा, अमृत राजपाल, पंकज पाण्डेय, मो0 हलीम पप्पू, बलराम मौर्या, राकेश यादव, श्रीचन्द यादव, ललित यादव, अनिल सिंह राना, दान बहादुर सिंह, डा0 अनुराग यादव, रामानन्द फौजी, राम सुन्दर यादव, राम बक्श यादव, बृजेश चौहान, मो0 अली, शम्भू नाथ सिंह दीपू, संजय यादव, अंसार अहमद बब्बन, गंगाराम कनौजिया, जुग्गीलाल यादव, इन्द्रपाल यादव, मो0 सुहेल, राशिद जमील, पृथ्वीपाल यादव, ओपी पासवान, प्रदीप यादव, मुस्कान सावलानी, सरोज यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here