इटावा। विकास खण्ड भरथना के प्राथमिक विद्यालय खानपुरा में नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत किया गया।विद्यालय को फूलों व गुब्बारों से सजाया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने अपने गोद लिए विद्यालय प्राथमिक विद्यालय खानपुरा में नए प्रवेश लेने वाले बच्चों को तिलक लगाकर व पुष्प देकर सम्मानित किया।उन्होंने सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया।पाठ्य पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे खिले। बीईओ ने सभी बच्चों के साथ बैठकर हलवा का आनंद लिया।
विद्यालय की अंतिम कक्षा 5 पास करने वाले छात्र छात्राओं को बॉक्स कॉपी पेन आदि सामग्री देकर व उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ विदा किया।कार्यक्रम का संचालन स्निग्धा दोहरे ने किया।इस मौके पर प्रधानाध्यापिका विभा तिवारी,ऋषिदीप सिंह समेत कई अभिभावक उपस्थिति रहे।