अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना के मामले ब्राजील में बड़ी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ब्राजील में आजकल लगभग 70 हज़ार मरीज़ रोज़ मिल रहे हैं जबकि 2000 मरीजों की रोजाना मौतें हो रही हैं. कोरोना से संक्रमितों की संख्या के मामले में शनिवार को ब्राजील ने भारत को पछाड़ दिया. संक्रमण के मामले में अब पहले नम्बर पर अमेरिका और दूसरे नम्बर पर ब्राजील पहुँच गया है. मौतों के मामले में ब्राजील पहले से दूसरे नम्बर पर था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना मामले में ब्राजील की स्थिति चिंताजनक बताते हुए उसे गंभीर कदम उठाने की राय दी है. ब्राजील में कोरोना से अब तक एक करोड़ 13 लाख 63 हज़ार 380 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इस महामारी की वजह से अब तक दो लाख 75 हज़ार 105 लोगों की मौत हो चुकी है.
ब्राजील में कोरोना के नये मामलों में तेज़ी से बढ़ोत्तरी होने की यह वजह बताई जा रही है कि कोरोना का जो नया वेरिएंट देखने को मिला है वह बहुत तेज़ी से फैलता है. यह वैरेयेंत उन लोगों को दोबारा अपनी चपेट में ले लेता है जो पहले संक्रमित हो चुके हैं.
ब्राजील में हालांकि वैक्सीनेशन का काम चल रहा है लेकिन वैक्सीनेशन की रफ़्तार से कहीं ज्यादा रफ़्तार में कोरोना लोगों को अपनी चपेट में लेता चला जा रहा है. पूरे देश की स्वास्थ्य सेवायें बुरी तरह से चरमरा गई हैं.
यह भी पढ़ें : रांची में हर शनिवार नो कार अभियान, साइकिल से विधानसभा पहुंचे मंत्री
यह भी पढ़ें : ममता के बंगाल में चार सांसदों पर बीजेपी ने लगाया दांव
यह भी पढ़ें : राकेश जैन के परिवार को केजरीवाल ने दिए एक करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : सुहावने मौसम में बढ़ गयी पुस्तक प्रेमियों की भीड़
ब्राजील में कोरोना के तेज़ी से बढ़ने की सबसे बड़ी वजह यह रही कि वहां के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने लॉकडाउन पर भरोसा नहीं किया और वैक्सीन के बारे में कहा की इसे लगवाने वाले मगरमच्छ में बदल जायेंगे. कोरोना से हालात काबू से बाहर चले गए तो राष्ट्रपति भी आलोचना का शिकार हुए और ब्राजील में वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.