गोरखपुर के नए एसपी सिटी सोनम कुमार ने किया पदभार ग्रहण

0
72
गोरखपुर के नए एसपी सिटी सोनम कुमार ने किया पदभार ग्रहण
गोरखपुर के एसपी लाइन, आइजीआरएस, ऑफिस सहित सीसीटीएनएस के दायित्व का बखूबी निर्वहन कर चुके है नए एसपी सिटी
गोरखपुर । सोनम कुमार ने गोरखपुर के नए एसपी सिटी का पदभार ग्रहण कर लिया । 2016 बैच के मृदुल भाषी तेजतर्रार आईपीएस सोनम कुमार मूलतः नालंदा बिहार निवासी हैं। सिविल इंजीनियर के पुत्र और दिल्ली में पिता के साथ रहकर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त करने वाले सोनम बचपन से ही समाज सेवा करने की लालसा रखते थे जिसके लिए उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा का चयन किया।
पुलिस अधीक्षक नगर का पद भार ग्रहण करने से पहले शासन ने श्री कुमार को 1 अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के पद पर भेजा था जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसपी लाइन, आइजीआरएस, ऑफिस समेत सीसीटीएनएस का भी दायित्व सौपा था। जहां अपने दायित्वों का इन्होंने बखूबी निर्वहन किया। ये लाइन के साथ ही सीसीटीएनएस और आइजीआरएस के लंबित मामलों को निस्तारित कर रहे थे।
डॉ0 कौस्तुभ को सन्तकबीरनगर के कप्तान का दायित्व सौंपे जाने के बाद विगत एक दिसम्बर को सोनम कुमार को पुलिस अधीक्षक नगर का दायित्व सौंपा गया।
श्री कुमार गोरखपुर आने से पहले एसीपी महानगर लखनऊ का दायित्व का निर्वहन कर्तव्य निष्ठा और पूरी ईमानदारी पूर्वक कर चुके हैं। अपनी नई तैनाती पर श्री कुमार ने कहा कि शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए अपराध एवं अपराधियों से नगर क्षेत्र को मुक्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here