टीबी, फाइलेरिया और कुष्ठ के मिले नए मरीज

0
317

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

 

16 जनवरी को स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया गया था एकीकृत निक्षय दिवस
फाइलेरिया के 76, टीबी के 4 और कुष्ठ के
6 रोगियों को किया गया चिन्हित
फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किटें
मुहैया कराई, प्रभावित अंगों की साफ-सफाई की दी हिदायत

हमीरपुर :बीती 16 जनवरी को स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित हुए एकीकृत निक्षय दिवस पर टीबी के साथ-साथ फाइलेरिया, कुष्ठ और कालाजार के मरीजों को भी चिन्हित किया गया। हालांकि कालाजार का कोई भी केस नहीं मिला है, लेकिन फाइलेरिया से ग्रसित 76 नए मरीज मिले हैं, जिनमें 20 मरीजों को एमएमडीपी किट मुहैया कराई गई। टीबी के 186 संभावित मरीजों में से चार में टीबी की पुष्टि हुई है।
टीबी जैसी संक्रामक बीमारी पर रोकथाम लगाने को लेकर प्रत्येक माह की 15 तारीख को निक्षय दिवस मनाया जा रहा है। इस बार इस कार्यक्रम में फाइलेरिया, कुष्ठ और कालाजार को भी शामिल किया गया था। एएनएम, आशा कार्यकर्ता ने गांव-गांव ऐसे संभावित मरीजों को चिन्हित कर लिया था। जिन्हें बीती 16 जनवरी को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में परीक्षण के लिए लाया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.महेशचंद्रा ने बताया कि एकीकृत निक्षय दिवस पर कुल 949 ओपीडी हुई। जिसमें टीबी के 186 संभावित मरीज मिले हैं। इनमें से कुछ के बलगम के सैंपल लिए गए हैं और कुछ के एक्सरे कराए गए। जिनमें चार मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई है। इन सभी का उपचार शुरू करा दिया गया है।
जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि 76 फाइलेरिया के नए रोगी मिले हैं। इनमें से ज्यादातर को हाथ-पैर में फाइलेरिया की शिकायत है। सभी का उपचार शुरू कराया गया है। साथ ही बीस मरीजों को फाइलेरिया मार्बिडिटी मैनेजमेंट (एमएमडीपी) किट मुहैया कराई गई है और प्रभावित अंगों की साफ-सफाई रखने की हिदायत दी गई है। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ.कमलेशचंद्र ने बताया कि कुष्ठ के छह संभावित रोगी मिले हैं। सभी की जांच की गई है। जांच के बाद स्पष्ट होगा कि इन्हें छह माह का या एक साल के इलाज का कोर्स कराया जाए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here