एनटीपीसी सिंगरौली में हर्षोल्लास से नूतन नव वर्ष 2024 का हुआ आगाज़

0
170

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में नव वर्ष-2024 का स्वागत समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। नव वर्ष-2024 स्वागत समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर (परियोजना प्रमुख), वनिता समाज की अध्यक्षा एवं सदस्याएँ तथा महाप्रबंधक गण ,यूनियन एवं एसोशिएशन के सदस्य गण द्वारा एनटीपीसी गीत समवेत स्वर में गाने के साथ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर एवं सभी वरिष्ठ गणमान्य अतिथियों द्वारा केक काटा गया।

इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर ने नव वर्ष-2024 के शुभागमन पर एनटीपीसी सिंगरौली परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को एनटीपीसी लिमिटेड की वर्तमान में विद्युत उत्पादन क्षमता 73,874 मेगावॉट, अन्य उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

माननीय परियोजना प्रमुख ने विद्युत उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए एनटीपीसी सिंगरौली में विस्तारीकरण हेतु स्टेज-III के तहत 800 मेगावाट की दो यूनिट के कार्य के बारे में बताया एवं राष्ट्र हित में इस बड़े लक्ष्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी से अपेक्षित सहयोग एवं पूर्ण भागीदारी की कामना के साथ-साथ सभी को सुरक्षा के उच्च मानकों को अपनाने का भी वचन माँगा I
सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु एनटीपीसी सिंगरौली के सुरक्षा विभाग एवं उनकी टीम द्वारा सभी सविंदा कर्मियों एवं कर्मचारियों हेतु सुरक्षा प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमें सभी ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। तदुपरान्त श्री राजीव अकोटकर एवं वरिष्ठ गणमान्य अथितियों द्वारा सुरक्षा प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस शुभ अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के सभी विभागाध्यक्ष, वनिता समाज की अध्यक्षा एवं सदस्याएँ, सी.आई.एस.एफ के पदाधिकारी, संविदा कर्मी तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थेI

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here