“नया फ़ीचर: अब डाउनलोड करते ही ओपन होगा ऐप, Google Play Store पर”

0
146

क्या आप भी उन स्मार्टफोन यूजर में से हैं जो फोन में ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे कुछ समय के लिए ओपन करना ही भूल जाते हैं। अगर हां तो बहुत जल्द आपके लिए प्ले स्टोर पर एक नया फीचर आपका काम आसान बनाने वाला है। ऐप को इंस्टॉल करने के साथ इसे ओपन करने की जरूरत खत्म होने वाली है। यह यूजर के लिए ऑटो लॉन्च होगा।

गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करते हैं तो यह सीधे ओपन नहीं होता। नए ऐप के साथ यूजर को ऐप अनइंस्टॉल और ओपन करने का ऑप्शन नजर आता है।

हालांकि, स्मार्टफोन ऐप्स को लेकर यह बहुत जल्द बदलने जा रहा है। गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के साथ यह ऑटो लॉन्च हो जाएगा।

ऐप ऑटो ओपन नाम से आ रहा नया फीचर

Android Authority की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो गूगल प्ले स्टोर पर बहुत जल्द यूजर्स के लिए App Auto Open नाम से एक फीचर लाया जा रहा है।

इस फीचर की मदद से फोन में इंस्टॉल होने के साथ ही ऐप ओपन हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को Google Play Store version 41.4.19 के साथ देखा गया है।

हालांकि, यह जानकारी अभी तक साफ नहीं है कि प्ले स्टोर पर यूजर्स के लिए इस फीचर को पब्लिकली रिलीज किया जाएगा की नहीं।

ऐप ऑटो ओपन एक्टिवेट होने पर यह जानकारी पांच सेकेंड्स के लिए यूजर को नोटिफिकेशन बैनर के साथ नजर आएगी। यह जानकारी नोटिफिकेशन के साथ फोन रिंग या वाइब्रेट होने पर मिलेगी।

यह नोटिफिकेशन को लेकर फोन सेटिंग पर होगा। यूजर्स के पास इस नोटिफिकेशन को साइलेंट करने का भी ऑप्शन होगा।

App Auto Open एक ऑप्शनल फीचर

रिपोर्ट की मानें तो App Auto Open फीचर यूजर के लिए एक ऑप्शनल सेटिंग की तरह काम करेगा। यानी अगर यूजर चाहे तो इस सेटिंग का टॉगल ऑफ भी रख सकता है।

हालांकि, गूगल प्ले स्टोर की ओर से यह फीचर सभी यूजर्स को बाय डिफॉल्ट मिलेगा। बता दें, गूगल प्ले स्टोर का यह नया फीचर फिलहाल लाइव नहीं हुआ है।

App Auto Open फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज पर है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए काम का साबित होगा जो ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे तुरंत ऑपन करना कुछ समय के लिए भूल जाते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here