हाटा नगर में बनेगा नया बस अड्डा, जमीन का हुआ सीमांकन

0
240

अवधनामा संवाददाता

विधायक की पहल पर शासन की ओर से हाटा नगर में स्वीकृत हुआ रोडवेज बस अण्डा

25 डिस्मिल भूमि पर होगा बस स्टेशन का निर्माण कार्य

हाटा, कुशीनगर। लंबे अर्से से रोडवेज बस अड्डा का निर्माण अब पूरी होने वाली है। हाटा नगर में यात्रियों को बस अण्डा न रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब हाटा नगर पालिका मे स्थानीय विधायक की पहल पर शासन की ओर से पचीस ढिस्मील भूमि पर बस स्टेशन का निर्माण कार्य के लिए जमीन का सीमांकन हुआ।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग के एआरएम राकेश कुमार, रामख्याली नरुलैन अंसारी राजस्व टीम सजीवन मिश्रा, लेखपाल प्रदीप गुप्ता, अजय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रामानंद सिंह ने नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 हनुमान नगर पैकौली में खड़सारी के बगल बस अण्डा निर्माण के लिए अगल -बगल काश्तकारों के साथ नगर पालिका की पचीस ढिस्मील जमीन का सीमांकन कर रोड विभाग को सौंप दिया गया। परिवहन विभाग की ओर से जमीन का सीमांकन हो जाने पर नया बस अड्डा जल्द बनने की उम्मीद जगी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here