नेपाल में कांग्रेस-एमाले गठबंधन सरकार बनाने के करीब, प्रचंड पड़े अकेले

0
106

नेपाल में कांग्रेस-एमाले गठबंधन सरकार बनाने के करीब पहुंच गया। इस गठबंधन ने दो तिहाई सांसदों का समर्थन हासिल कर लिया है। प्रचंड का धीरे-धीरे सभी दल साथ छोड़ रहे हैं। एक तरह से वह अकेले पड़ गए हैं।

कांग्रेस-एमाले गठबंधन की कल हुई बैठक में कुछ अन्य दलों का भी समर्थन मिल गया है। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा के निवास पर हुई बैठक में ओली के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार को राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, जनता समाजवादी पार्टी, जनमत पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी तथा नागरिक उनमुक्ति पार्टी ने भी समर्थन दे दिया है।

88 सांसदों वाली नेपाली कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री बनने जा रहे केपी ओली की पार्टी के पास 78 सांसद हैं। उन्हें राप्रापा के 14, जसपा के 12, जनमत के 6, लोसपा के 4 और उन्मुक्ति पार्टी के 4 सांसदों का समर्थन हासिल है। 275 सांसद वाली प्रतिनिधि सभा में बहुमत के लिए 138 सांसद ही चाहिए। ओली का समर्थन करने वाले सांसदों की संख्या 206 हो गई है। यह संख्या संविधान संशोधन के लिए आवश्यक दो तिहाई (184) सांसदों से अधिक है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here