नगर पालिका परिषद में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की मनाई गयी जयन्ती

0
3
हरदोई नगर पालिका परिषद, हरदोई में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती मनाई गयी। नगर पालिका अध्यक्ष, सुख सागर मिश्र मधुर द्वारा पं० दीनदयाल उपाध्याय सभागार में नेताजी के चित्र पर माल्यापर्ण किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी, सभासद धर्मरूचि सिंह सभासद प्रतिनिधि अहमर हुसैन, एवं पालिका के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मा० अध्यक्ष जी द्वारा अपने उद्बोधन में नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उन्होने कहा हम सभी को नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये, नेताजी के द्वारा भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया, उन्होने आजाद हिन्द फौज की स्थापना की जिसके द्वारा भारत की आजादी के लिये अहम भूमिका निभाई। नेताजी के द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा राष्ट्रीय नारा बन गया था। इस अवसर पर कर अधीक्षक डा० पुष्पराज गौतम, लेखा लिपिक विद्याभूषण सिंह, कमल किशोर मिश्र, अनिल यादव, श्रीमती अशलेखा श्रीवास्तव, संतोष यादव, विमलेश यादव, एवं पालिका के कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here