चाची से दुष्कर्म का आरोपी भतीजा गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
146

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर -अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रिश्ते में सगी चाची से भतीजे द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी भतीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने अपने भतीजे के खिलाफ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम किए जाने हेतु पुलिस को तहरीर दी। जिसकी जांच किए जाने के बाद मामला सही पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने आरोपी युवक विन्देश पासी पुत्र राम भगन के खिलाफ धारा 376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी थी। पुलिस टीम ने महज 48 घंटे के अंदर आरोपी युवक को थाना क्षेत्र स्थित डबल नहर पुल से गोकुला जाने वाले मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय पेश किया जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार पटेल तथा कांस्टेबल रवि शंकर यादव शामिल रहे। सबसे मजे की बात तो यह है कि आरोपी युवक की आगामी 4 मार्च को शादी होनी सुनिश्चित थी। उसके शादी की तैयारी भी चल रही थी। किंतु अब उसके जेल चले जाने के बाद अब परिजनों में वैवाहिक समारोह के आयोजन को लेकर छाई खुशियां मातम में बदल गई हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here