अवधनामा संवाददाता
बढ़नी सिद्धार्थनगर। भारत नेपाल के सीमावर्ती कस्बा बढ़नी से प्रतिदिन नेपाली दुपहिया वाहन चालक रेलवे स्टेशन तक जाने के नाम पर भारतीय क्षेत्र में बिना परमिट के यात्रा करने निकल जाते है जिसको भारतीय कस्टम ने गंभीरता से लेते हुए नेपाली वाहन चालकों को विशेष परिस्थितियों को छोड़कर बिना परमिट के यात्रा करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
शनिवार को भारत नेपाल सीमा के बढ़नी कस्टम बैरियर पर तैनात निरीक्षक प्रदीप कुमार एवं अयातुल्लाह खान ने संयुक्त रुप से बताया कि नेपाल से भारतीय क्षेत्र में स्थानीय कस्बे के रेलवे स्टेशन तक जाने के नाम पर दुपहिया वाहन चालक अन्दर जिला मुख्यालय आदि विभिन्न जगहों पर चले जाते हैं जो कि अवैध है। पता चला है कि कतिपय नेपाली वाहन चालक द्वारा भारतीय क्षेत्र में दुर्घटना किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद स्थानीय कस्टम विभाग के कर्मियों ने नेपाली वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए बिना परमिट के यात्रा न करने की सलाह दी है। कहा जाता है कि नेपाल में पेट्रोल महंगा होने के नाते सीमाई कस्बा बढ़नी के पेट्रोल पम्प पर नेपाली दुपहिया वाहन चालकों का जमावड़ा लगा रहता है।