नेपाल में तीन माह पुराना गठबंधन टूटा, ओली होंगे नए प्रधानमंत्री

0
166

नेपाल में तीन माह पुराना सत्ता गठबंधन आखिरकार टूट गया। आधीरात नेकपा एमाले और नेपाली कांग्रेस के बीच नए सत्ता समीकरण के लिए समझौता हुआ है। एमाले अध्यक्ष केपी ओली और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा के बीच केंद्र से प्रदेश सरकारों के नेतृत्व परिवर्तन करने को लेकर सहमति हुई है।

नई सहमति के मुताबिक अब केपी शर्मा ओली नए प्रधानमंत्री होंगे। इस बात पर सहमति बनी है कि तीन प्रदेशों में एमाले और तीन प्रदेशों में नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार का गठन किया जाएगा। केंद्र में नेपाली कांग्रेस को 10 मंत्रालय, एमाले को प्रधानमंत्री सहित नौ मंत्रालय और मधेशी पार्टी को छह मंत्रालय दिए जाएंगे।

आज नेकपा एमाले प्रचंड सरकार से समर्थन वापस लेगी। इसके लिए एमाले ने संसदीय दल की बैठक आहूत की है। नेपाली कांग्रेस ने भी सुबह नौ बजे पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में एमाले नेता केपी शर्मा ओली के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का औपचारिक निर्णय लिया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here