अवधनामा संवाददाता
25 वर्षों से गांव में रखा है ट्रांसफार्मर फिर भी नहीं लगा ट्रांसफार्मर
पूरा बाजार- अयोध्या (Pura Bazar Ayodhya)। विकासखंड पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम नारा के मजरे केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है जिससे तारा व जोगापुर की दलित बस्ती, भिटरिया, कुन्जल का पुरवा, रहेरवा को विद्युत सप्लाई होती है ग्रामीणों ने बताया कि अधिक लोड होने के कारण दस दिनों के अंदर तीन बार ट्रांसफार्मर जल गया। जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों व ग्रामीणों में तकरार हो गई ग्रामीणों का कहना है कि100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे विद्युत सप्लाई चल सके ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व विद्युत राज्यमंत्री लल्लू सिंह ने 1995 में इसी संकट को दूर करने के लिए एक और 63 केवीए का ट्रांसफार्मर व तार खंभा गांव में पहुंचा दिया था जिससे दो ट्रांसफार्मर लग जाने से लोड बढ़ जाता लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उदासीनता के कारण 25 वर्ष बाद भी 63 केवीए का ट्रांसफार्मर ना लग सका आज भी ट्रांसफार्मर व तार तथा खंभा गांव में पड़ा हुआ है । विद्युत विभाग के कर्मचारी पुराने ट्रांसफार्मर की बात करने पर चुप हो जाते हैं चौकी प्रभारी पूरा बाजार अश्वनी प्रताप सिंह ने कहा कि विवाद बढ़ता देख कर्मचारियों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है और उससे कतरा रहे हैं ग्रामीणों की मांग जायज है ।
Also read