अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया/आजमगढ़ (Atrouliya Azamgarh)। नीरज तिवारी को लालगंज युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर युवाओं में खुशी की लहर है। बता दें कि ग्राम भोराजपुर अतरौलिया निवासी नीरज तिवारी पुत्र स्व0 अजीत कुमार तिवारी भारतीय जनता पार्टी की 2009 में प्राथमिक सदस्यता लिए तथा 2012 में पार्टी के सक्रिय सदस्य बन गए और उन्हें पूर्व जिला सह संयोजक का पद भी दिया गया। विधानसभा चुनाव वर्ष 2012 से 2017 लोकसभा चुनाव, 2014 से 2019 सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी में जोड़ने का सराहनीय कार्य किया तथा 2014 -2015 में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान तथा महा संपर्क अभियान के दौरान लोगों के घर घर जाकर नए सदस्य बनाए ।युवाओं के लिए कमल कप प्रतियोगिता ,युवा सम्मेलन ,युवा संसद, युवा महोत्सव, खेलो भारत ,यंग वोटर अभियान चलाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तो वही कॅरोना काल की पहली लहर में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को राहत सामग्री, भोजन, जल आदि की व्यवस्था भी कराया तथा लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में हर संभव मदद किये। वही महामारी की दूसरी लहर में भी अपनी जान जोखिम में डालकर निरंतर पीड़ितों को अस्पताल पहुंचा कर ऑक्सीजन व दवा की व्यवस्था कराया। नीरज तिवारी के पिता स्व0 अजीत कुमार तिवारी स्वास्थ्य विभाग में लिपिक पद पर कार्यरत थे ।नीरज के कुशल कार्यकाल को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी लालगंज से युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बनाकर उनका मान बढ़ाते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी। नीरज तिवारी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर व्याप्त है तो वही उनके घर पहुंचकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Also read