अवधनामा संवाददाता
12 साल पहले चाट का ठेला लगाने वाला आज अरबों की संपत्ति का मालिक बन गया
शाहजहांपुर। शिवम जौहरी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त जिसे पुलिस अभी तक गिरफ्तार करने में लाचार साबित हुई है बहुत ही ऊंचे दर्जे का खिलाड़ी है उसके कारनामों से सिद्ध हो रहा है कि वह माफिया अतीक अहमद से कुछ माइनों में ही कम है आज से 10 -12 साल पहले एक छोटी सी चाट की दुकान से रातो रात अरबों की संपत्ति का मालिक बनने के पीछे इसने कई अवैध धंधे किए हैं शहर के एक बटन कारोबारी के साथ साझेदारी करते हुए नेपाल से नशीले पदार्थों की तस्करी भी काफी लंबे समय तक करने की बात सामने आ रही है यही नहीं कुछ दिनों हरियाणा से अंग्रेजी शराब की तस्करी ने भी इसका नाम उछल कर सामने आया था लेकिन सारे मामलों में पुलिस को मैनेज करने में यह माफिया मझा हुआ खिलाड़ी साबित होता रहा है अपने काले कारनामों से बचने के लिए यह सदैव सत्ता दल के साथ जुड़ा रहा साथ ही व्यापार मंडल में भी अहम पद लेकर प्रशासन पर दबाव बनाने में सफल होता रहा कपड़े के व्यवसाय की आड़ में इसका काला धंधा निरंतर आबाध गति से जारी रहा इधर कुछ समय से इस मोहल्ले में सोने की तस्करी मलेशिया से होने की चर्चा आम हो रही थी लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि इस बात में कितनी सच्चाई है अब जब शिवम हत्याकांड में कपड़े के 1 नग के गायब होने की बात पर चार चार कर्मचारियों को मार-मार कर मरणासन्न स्थिति में पहुंचाने तथा शिवम की हत्या हो जाने की बात सामने आने पर इस अपराधी द्वारा कहीं ना कहीं सोने की तस्करी की जो चर्चा चल रही थी स्पष्ट होती नजर आ रही है हालांकि यह विषय जांच का है पुलिस को इस विषय पर भी जांच करनी चाहिए अन्यथा काले धंधे का यह बेताज बादशाह आगे भी इस तरह से दुर्दांत बनकर अपने कर्मचारियों को मौत की नींद मैं सुलाने का दुस्साहस कर सकता है आज शिवम हत्याकांड के बाद इसको बचाने के लिए जो लोग पैरवी करने में जुटे हैं कहीं ना कहीं वह भी इसके काले धंधे के साझीदार ही नजर आ रहे हैं मल्हार टॉकीज एवं खग्गा लाल महल के पास एक बहुत बड़े हाल सहित रोजा के पास जमुही गांव में बहुत बड़ा सोलर प्लांट रोजा निगोही रोड तिलहर रोड आदि पर अरबों रुपए की कृषि भूमि सहित अन्य बहुत सी बेनामी संपत्ति का मालिक यह काले धंधे का माफिया सत्ता और प्रशासन से अपने संबंधों के चलते बेखौफ हो चुका।