बाबू विश्राम राय के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत- देवेन्द्र प्रताप

0
162

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जपनद के भवरनाथ चौराहे के समीप स्कूल में सदस्य विधान परिषद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी स्थिति में वह विधान परिषद में रहकर सरकार को शिक्षक, कर्मचारी एवं जनता के विरूद्ध कार्य नहीं करने देंगे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने अपने संगठन का समर्थन व्यक्त करते हुए देवेन्द्र प्रताप सिंह को विधान परिषद में लोगों की आवाज बताया। इसी कड़ी में विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पूर्वांचल के गाँधी बाबू विश्राम राय के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। संचालन कर रहे प्रदेश मंत्री शैलेश राय ने कहा कि अब हर स्थिति में सरकार को हमारे मूल मांगों को मानना पड़ेगा। उन्होनें कहा कि इस सरकार में कर्मचारियों का भविष्य अस्थिर है। वह बाबू विश्राम राय के रास्ते पर चल कर लोगों के भविष्य के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होने कहा कि बाबू विश्राम राय व्यक्ति नहीं बल्कि महामानव थे। जिनके व्यक्तिगत जीवन के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके साथ उन्हें रहने का जो अवसर मिला उसे वह ईश्वर का आर्शिवाद मानते है ।

कार्यक्रम में उपर्युक्त लोगों के अलावा जो प्रमुख लोग उपस्थित रहे वे थे डा० राकेश सिंह, सरोज सिंह, साकेत चतुर्वेदी, नागेन्द्र कुमार, अमित राय, मंयक राय, अंश कुमार राय, रमाकन्त राय, चन्द्रशेखर राय, कुमारी प्रिया तिवारी, जनार्दन यादव, बलवन्त सिंह, अमित सिंह, दिनेश सिंह, शेषनाथ मिश्र, सुनील राय, बलवन्त श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, आनन्द राज, डा० देवी राम, सुनील सिंह, रविशंकर लाल उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here