अवधनामा संवाददाता
बीकापुर- अयोध्या। शासन के निर्देश पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मुमारिच नगर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में महिला जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शशिकांत मिश्रा ने किया। चौपाल में पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में शासन एवं पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक करने के साथ साथ साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन 1090, यूपी–112, 181, 1076 आदि नंबर बताए गए। महिला सुरक्षा संबंधित और शासन द्वारा महिलाओं बालिकाओं के उत्थान और सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के संबंध में पैंपलेट भी वितरित किया गया। वितरित कर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है। मुमारिच नगर पंचायत भवन में आयोजित जागरूकता चौपाल में कोतवाली के सब इंस्पेक्टर जय किशोर अवस्थी ने साइबर क्राइम के प्रति सचेत किया। और कहा कि वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में सभी के लिए जागरुकता जरूरी है। किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी अथवा अपने निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करना चाहिए। कोई भी समस्या होने पर अथवा साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क करके अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहिए। महिला उपनरीक्षक पूजा राज ने महिलाओं और बालिकाओं को महिला सुरक्षा से संबंधित टिप्स दिया। इस मौके पर प्रधान शशिकांत मिश्रा कोतवाली सुरक्षाकर्मी सहित तमाम ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।