Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDevbandलॉकडाउन में जरूरी सेवाएं रहीं जारी, बिना कारण घूम रहे 95 लोगों के कटे चालान

लॉकडाउन में जरूरी सेवाएं रहीं जारी, बिना कारण घूम रहे 95 लोगों के कटे चालान

Necessary services continue in lockdown, 95 invoices of people moving around without reason

अवधनामा संवाददाता

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद : (Firoz Khan Deoband) कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने को प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन में मंगलवार को जरूरी सेवाओं की दुकानों के अलावा संपूर्ण बाजार बंद रहा। वहीं, पुलिस प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाते हुए बिना मास्क और बिना कारण सड़कों पर घूम रहे 95 लोगों का चालान काट जुर्माना वसूला।
कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की चेन लगातार बढ़ रही है। संक्रमण की इस चेन को तोडऩे के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सप्ताह में शनिवार, रविवार और सोमवार को लॉकडाउन घोषित किया गया था। हालांकि बाद में संक्रमण के भयावह रूप को देखते हुए दो दिन का लॉकडाउन और बढ़ाने की घोषणा की गई थी। लॉकडाउन के चौथे दिन मंगलवार को मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, फल व सब्जी की दुकानों के अलावा पूरा बाजार बंद रहा। लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों को जमकर लताड़ पिलाई। सीओ रजनीश उपाध्याय के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क और बिना कारण घूम रहे लोगों के चालान काटे गए। प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने पीडब्यूडी चौराहा, तलहेड़ी चुंगी, भायला फाटक, तल्हेड़ी बुजुर्ग बस स्टैंड और उत्तराख्रंड बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया। 95 लोगों ऐसे लोगों के चालान काटे गए जो मास्क नहीं पहने थे और बिना कारण के कफ्र्यू में सड़कों पर घूम रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular