सी बी आर एन आपदा पर एनडीआरएफ की टीम ने एनटीपीसी शक्तिनगर, सिंगरौली के साथ किया संयुक्त मॉक अभ्यास

0
111

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरोएनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में जिलाधिकारी, सोनभद्र के निर्देशानुसार उप जिला अधिकारी  शैलेंद्र मिश्रा- दुद्धी , सोनभद्र के नेतृत्व में  11 एनडीआरएफ़, वाहिनी मुख्यालय वाराणसी की टीम के सहायक कमान्डेंट  स्वराज कमल की अगुवाई में विभिन्न एजेंसियों के साथ दिनांक 11 मई, 2022  को  केमिकल, बायोलोजिकल, रेडिओलोजिकल और न्यूक्लियर (सीबीआरएन ) आपदा पर संयुक्त मॉक अभ्यास किया गया।
विदित हो 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें विभिन्न एजेंसियों की आपदा जोखिम नियुनीकरण हेतु उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के हितधारकों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए संयुक्त मॉक अभ्यास का आयोजन कर रही हैं|
एनटीपीसी सिंगरौली में केमिकल लीकेज इमरजेंसी के तहत क्लोरीन प्लांट में मॉक ड्रिल किया गया तदुपरान्त एनटीपीसी सिंगरौली की बिल्डिंग में आग की घटना होने पर छत के ऊपर फंसे हुए श्रमिकों को रोप रेस्क्यू तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षित बाहर निकालाने का मॉक ड्रिल किया गया ।
इस मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य किसी भी केमिकल, बायोलोजिकल,   रेडियोलॉजिकल एवं न्यूक्लियर आपदा के दौरान प्रभावित हुए व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी हित धारकों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना तथा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है।
 शैलेंद्र मिश्रा, एसडीएम, दुद्धी ने इस मॉक ड्रिल के संचालन के लिए एनडीआरएफ, सीआईएसएफ और एनटीपीसी के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की और आपदा के दौरान संपत्ति और जीवन के नुकसान को कम करने के लिए नियमित आधार पर इस तरह के अभ्यास करने की सलाह दी।
इसके बाद मॉक ड्रिल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें एनटीपीसी सिंगरौली, सीआईएसएफ और एनडीआरएफ के पर्यवेक्षकों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए |
इस मॉक अभ्यास में शैलेंद्र मिश्रा, उप जिला मजिस्ट्रेट दुद्धी ,  बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली,  सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण ),  एनटीपीसी सिंगरौली `सीआईएसएफ़  कमांडेंट  गोपाल दत्त , एनटीपीसी विंध्याचल सीआईएसएफ़ कमांडेंट, एसके कुमावत  , डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक, (चिकित्सा सेवाएँ ),  बी एन झा , महाप्रबंधक, (मैंटेनेंस),  अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक ( ईएमडी एवं सी एंड आई ),  जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक ( ऐश डाइक  प्रबंधन),  सभी  संबन्धित  विभागाध्यक्ष  एवं अन्य एनटीपीसी अधिकारी,  सोनभद्र के प्रशासनिक अधिकारी  ओमकार नाथ, आपदा सलाहकार, पवन कुमार शुक्ला, जनपद स्तरीय संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष जिसमें (स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, जिला पूर्ति , पुलिस ,परिवहन ,विकास, व नगर निकाय , जल निगम, राजस्व विभाग, अग्निशमन, होमगार्ड, विद्युत वितरण,आदि अन्य संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष, एनडीआरएफ़ एवं सीआईएसएफ़ के कर्मियों आदि ने भाग लिया। इस संयुक्त मॉक अभ्यास का संयोजन  जगदीश प्रसाद,सुरक्षा विभाग प्रमुख,एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा किया गया|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here