अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली रविवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के केंद्रीय चिकित्सालय, सिंगरौली ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत ग्राम बिरकुनिया में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया । शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों एवं वृद्ध लोगों को नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था । स्वास्थ्य परिवार में 250 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिन्हें उचित परामर्श के साथ नि: शुल्क दवाएं व स्वास्थ्य के प्रति सलाह दी गई कि हम कैसे स्वस्थ रहें एवं अपने परिवार को स्वस्थ रखें ।
परीक्षण के दौरान विभिन्न बच्चों, महिलाओं एवं वृद्ध जनों एवं अन्य का उपचार किया गया। शिविर में बहुत से मरीज चर्म रोग, अर्थराइटिस, उच्च रक्तचाप, मधुमेह से भी ग्रसित पाए गए । मरीजों को उपचार के साथ दवाइयां, प्रोटीन पाउडर एवं महिलाओं को आयरन की गोलियां भी वितरित की गईं।
शिविर के सफल संचालन में केंद्रीय चिकित्सालय की ओर से उप चिकित्सा अधिकारी/इंचार्ज -डॉ निर्मल भौमिक, उप चिकित्सा अधीक्षक -डॉ संतोष तिवारी, वरीय चिकित्सा अधिकारी -डॉ सूर्यभान यादव एवं अस्पताल की चिकित्सा टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।