एनसीएल ने जन्म जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को किया याद

0
169

अवधनामा संवाददाता

स्वच्छता मित्रों का हुआ सम्मान

एनसीएल में विशेष स्वच्छता आभियान 3.0 की हुई शुरुआत

सोनभद्र/ सिंगरौली भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती पर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर एनसीएल के सीएमडी, कार्यकारी निदेशकगणों सहित अधिकारियों व कर्मचारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया एवं राष्ट्रहित में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।

कार्यक्रम में एनसीएल के सीएमडी श्री भोला सिंह ने एनसीएल कर्मियों एवं हितग्राहियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जन्मजयंती की बधाई दी व एनसीएल कर्मियों एवं हितग्राहियों को स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से करते हुए शारीरिक, मानसिक एवं वातावरणीय स्वच्छता हेतु योगदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने स्पेशल कैंपेन 3.0 के लिए टीम एनसीएल को पूरी तन्मयता से जुटने के लिए आह्वान किया।

समारोह में सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार , निदेशक (तकनीक/संचालन) श्री जितेन्द्र मालिक, निदेशक (तकनीक /परियोजना एवं योजना) श्री एस पी सिंह, एनसीएल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और कर्मचारीगण व सफाई मित्र शामिल हुए ।

इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह व अन्य कार्यकारी निदेशकगण ने सफाई मित्रों को पुरुस्कृत कर उनको सम्मानित किया । साथ ही इस दौरान उपस्थित सभी ने स्वच्छता शपथ भी ग्रहण की ।

इस अवसर पर एनसीएल में विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 की शुरुआत हुई। 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 के तहत एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में व्यापक स्तर पर सफाई आभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत चिन्हित स्थानों की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण, स्वच्छता जागरूकता, स्क्रैप प्रबंधन तथा अलग अलग क्षेत्रों में विभिन्न मामलों का निस्तारण जैसे कार्य प्रमुखता से किए जाएंगे। इस तारतम्य में कंपनी ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है।

एनसीएल की सभी इकाइयों एवं परियोजनाओं में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here