एनसीएल को मिले 04 आईसीसी पीएसई एक्सिलेंस अवार्ड्स

0
137

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को 13वें आईसीसी पीएसई एक्सीलेंस अवार्ड में ‘4’ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। एनसीएल को परिचालन निष्पादन उत्कृष्टता, सीएसआर, पीएसई में महिलाओं और दिव्यांगों का समावेशन, कॉर्पोरेट गवर्न्नेंस श्रेणी में पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

एनसीएल को ये पुरस्कार इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित 13वें इंडिया पब्लिक सेक्टर एजेंडा @ 2031 के दौरान प्रतिष्ठित ‘पीएसई एक्सीलेंस अवार्ड’ समारोह में प्रदान किए। विभिन्न कॉर्पोरेट श्रेणियों में पुरस्कार हासिल करना, एनसीएल की उल्लेखनीय उपलब्धियों का प्रमाण हैं ।

सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने 13 वें पीएसई एजेंडा @2031व कॉन्क्लेव में कंपनी की ओर से पुरस्कार ग्रहण किए। इस अवसर पर एनसीएल के महाप्रबंधक (आईईडी) श्री वी के शर्मा, कंपनी सचिव श्री सुशांत पांडा भी मौजूद रहे ।

इस विशिष्ट उपलब्धि पर श्री भोला सिंह व निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार , निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस पी सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री रविंद्र प्रसाद (आईटीएस) ने टीम एनसीएल को प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए बधाई दी है और आने वाले समय में विभिन्न मंचो पर कंपनी का परचम लहराने का आह्वान किया है।

एनसीएल को वित्त वर्ष 2023-24 में 135 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण के लक्ष्य दिये गए हैं। एनसीएल कोयला उत्पादन, प्रेषण व सतत खनन के विभिन्न पैमानों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here