अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली भारत सरकार की मिनी रत्न कम्पनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के मुख्यालय में गुरुवार को कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए वैश्विक दिवस मनाया गया | पूरे विश्व में यह दिन कार्यस्थल पर व्यावसायिक दुर्घटनाओं और बीमारियों की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक व संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से मनाया जाता है | इस वर्ष यह दिवस भागीदारी और सामाजिक संवाद के माध्यम से कार्यस्थल पर सकारात्मक सुरक्षा और स्वास्थ्य संस्कृति स्थापित करने पर केन्द्रित है |
एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने सर्वप्रथम खनिक प्रतिमा का माल्यार्पण एवं झंडा रोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कार्यस्थल पर कर्मियों की स्वास्थ्य संरक्षा और उन्हें सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया और साथ ही श्रमिकों को भी कार्य के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन हेतु आगाह किया |
श्री सिंह ने कहा कि सभी कर्मियों व संविदाकर्मियों को प्रत्येक कदम पर सुरक्षा एवं बचाव संबंधी सभी नियमों व दिशानिर्देशों के प्रति सजग रहते हुए कार्यस्थल पर स्वयं की व अपने साथियों की सुरक्षा के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए |
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री राम नारायण दुबे, कंपनी जेसीसी के सदस्य, सीएमओएआई के महासचिव तथा मुख्यालय के विभागाध्यक्षों ने खनिक प्रतिमा को पुष्पांजलि समर्पित की ।
इस अवसर पर एनसीएल के महाप्रबंधक(सुरक्षा एवं बचाव) श्री पी डी राठी ने सभी कर्मियों को कार्यस्थल पर स्वयं के व साथियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा तथा सम्पत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए शून्य क्षति दक्षता हांसिल करने की शपथ दिलवाई ।
ग़ौरतलब है कि 28 अप्रैल, वर्ष 2003 से अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने विश्वभर में कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस का वार्षिक आयोजन प्रारम्भ किया था | इसके माध्यम से कर्मियों को व्यावसायिक बीमारियों और दुर्घटनाओं की रोकथाम के बारे में जागरूक किया जाता है |
Also read