एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

0
183

अवधनामा संवाददाता

 

मवई -अयोध्या । सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत लोगों को यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए गुरुवार को आवासीय रामसेवक इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स व बाबा बाजार पुलिस ने संयुक्त रूप से रैली निकालकर कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।बाबा बाजार के थाना प्रभारी संतोष सिंह की अगुवाई में निकली रैली में आवासीय रामसेवक इंटर कालेज बाबा बाजार के छात्रों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन लिखी तख्ती हाथ में लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी ने कहा कि दो पहिया वाहनों पर हमेशा हेलमेट लगाकर ही यात्रा करें।साथ ही दो से अधिक लोग बाइक पर कदापि न बैठें।उन्होंने कहा कि बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करने से बचें।हमेशा अपना वाहन निर्धारित दिशा में ही चलाएं।चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर ही यात्रा करें।थाना प्रभारी ने यातायात के नियमों का पालन करने की भी नसीहत भी दी। उन्होंने दो से अधिक लोग बाइक पर बैठाने व बाइक चलाते वक्त मोबाइल पर बात करते पाए जाने पर कार्रवाई करने की भी नसीहत दी।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह यादव,राजेश यादव, एस एस आई आर सी यादव, उप निरीक्षक कुंवर सिंह,बैजनाथ यादव, शरदवीर सिंह,जय सिंह यादव,दयानंद यादव,सहित काफी संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here