75 वें वर्ष पर एनसीसी कैडेट्सों ने किया पौधरोपण

0
489

अवधनामा संवाददाता

सभी को भावनात्मक रूप से जुड़ना होगा वृक्षों से: डॉ रामकृष्ण पाण्डेय

बीकापुर-अयोध्या। पांच कंपनी एनसीसी में पौधारोपण का कार्यक्रम वल्लभा इंटर ड्योढ़ी में संचालित एनसीसी कैडेटों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ रामकृष्ण पांडेय ने किया।
एनसीसी कैडेट्सों द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष एवं पर्यावरण के लिए लाभदायक वृक्ष जैसे बरगद ,पीपल, नीम इत्यादि का वृक्षारोपण किया गया फलदार वृक्ष में आम, अमरूद, जामुन आदि पौधों को रोपित किया, पौधरोपण कार्यक्रम में 5 कंपनी के एनसीसी कैडेटों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने हाथों से सभी वृक्षों को मानक के अनुरूप जगह जगह पर विद्यालय परिसर में रोपित किया और साथ ही साथ एनसीसी कैडेटों ने यह शपथ लिया कि उनके द्वारा लगाए हुए इन वृक्षों की सुरक्षा एवं पोषण की जिम्मेदारी उनकी है, पौधरोपण का कार्यक्रम 5 कंपनी एनसीसी के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट राकेश मौर्य के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया, पौधरोपण कार्यक्रम में 65 यूपी एनसीसी बटालियन अयोध्या के द्वारा निर्देशित सूबेदार शिव शंकर एवं हवलदार पवन भी
मौजूद रहे।इस अवसर पर विद्यापीठ के छात्र छात्राओं के साथ सम्मानित प्रवक्ता, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने शपथ लिया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए विद्यालय परिसर ही नहीं जहां पर भी हो निवास करते हैं पौधरोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देंगे, यह पौधरोपण कार्यक्रम एनसीसी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में पूरे देश में संचालित एनसीसी कंपनीयों में सघन पौधरोपण कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here