सुशांत मामले में NCB ने फ़ाइल की 30 हज़ार पेज की चार्जशीट

0
131

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स एंगल को लेकर चल रही जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती और शोविक को मुख्य आरोपित करार दिया है. एनसीबी द्वारा एनडीपीएस कोर्ट में 30 हज़ार पेज की चार्जशीट फ़ाइल की है. इस चार्जशीट में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के बयान भी शामिल किये गए हैं.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुम्बई के एनडीपीएस कोर्ट में चार्जशीट फ़ाइल की. इस चार्जशीट में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के बयान शामिल हैं साथ ही एनसीबी का कहना है कि उसे जांच में इनके खिलाफ भी कई सबूत मिले हैं. इस चार्जशीट में कई ड्रग पैडलर का नाम भी आरोपित के तौर पर शामिल है. यह चार्जशीट आने वाले दिनों में रिया चक्रवर्ती और शोविक की मुश्किलों को बढ़ा सकती हैं.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जून 2020 में अपने ही फ़्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए जाने के बाद हुई जांच में ड्रग्स का एंगल भी जुड़ गया था. हत्या और आत्महत्या की बहस के बीच झूल रहे सुशांत काण्ड की जांच करने बिहार पुलिस भी मुम्बई गई थी. बिहार पुलिस को महाराष्ट्र पुलिस ने न सिर्फ जांच करने से रोका था बल्कि बिहार पुलिस को कोरेंटाइन कर दिया था.

यह भी पढ़ें : अब दिल्ली में दिखेगा चारमीनार

यह भी पढ़ें : म्यांमार : सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग में 38 की मौत

यह भी पढ़ें : विधानसभा गेट पर चली गोली, दरोगा की मौत

यह भी पढ़ें : तो क्या किसान आन्दोलन के समर्थन में बीजेपी सांसद इस्तीफ़ा देने वाला है

सुशांत की मौत के बाद उनकी सबसे करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती को काफी दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था. सुशांत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था. कंगना ने भी इस मामले पर काफी कुछ कहा था.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here