पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंदन रवाना, वहां से जाएंगे अमेरिका

0
120

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष नवाज शरीफ आज सुबह नौ बजे लाहौर हवाई अड्डे से लंदन के लिए रवाना हुए। वह कड़ी सुरक्षा के बीच अपने आवास जाति उमरा से हवाई अड्डे पहुंचे।

एआरवाई न्यूज चैनल की पार्टी सूत्रों के हवाले से प्रस्तावित खबर में कहा गया कि नवाज शरीफ दुबई में एक दिन रुकेंगे। अगले दिन लंदन पहुंचेंगे। 29 अक्टूबर को नवाज शरीफ के लंदन से संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए प्रस्थान करने की उम्मीद है। वह वहां चार दिन रुकेंगे।

पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री लंदन में कुछ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। साथ ही वहां उनका मेडिकल चेकअप भी कराए जाने की उम्मीद है। इस बीच पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज नवंबर के पहले सप्ताह लंदन की यात्रा कर सकती हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here