अवधनामा संवाददाता
अयोध्या(Ayodhya)। जिले के नाका चुंगी चौराहे से लेकर मंडी बाईपास चौराहे तक का मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है महत्वपूर्ण मार्ग उत्तर प्रदेश राज्य मंडी परिषद के मंडलीय और जिला कार्यालय को जोड़ता है ही है इस पर बैंकों की शाखाएं एटीएम और कई अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थित है सीआरपीएफ कैंप शिव नगर विनायक नगर और देव नगर कॉलोनी को भी यह मार्ग जोड़ता है किंतु मार्ग की दुर्दशा के चलते इस पर आवागमन कष्टकारी हो गया बताते हैं आए दिन बैटरी रिक्शा व अन्य कई वाहन पलट जाने से कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। उक्त मार्ग खस्ताहाल की ओर नगर विधायक लोक निर्माण विभाग तथा जिला प्रशासन व नगर निगम का ध्यान आकर्षित कराया गया किंतु इसकी मरम्मत नहीं कराई। जिससे आम जनमानस परेशान हैं।